<p>अमृतसर. अमृतसर में गर्म शॉल की एक फैक्ट्री में रविवार रात को आग लग गई। फैक्ट्री के मालिक का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पूरे डेढ़ घंटे लेट पहुंचने से उनकी फैक्ट्री का नुकसान ज्यादा हो गया है। अगर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाती तो उनका इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। दूसरी तरफ दमकल कर्मी का कहना है कि सूचना मिलने के तुरंत बाद उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी।</p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>घटना अमृतसर के घनपुर काले इलाके की है। फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि रविवार रात 8 बजे के करीब वह अपनी फैक्ट्री को बंद कर घर चले गए थे। देर रात उन्हें पता चला कि उनकी फैक्ट्री में भयानक आग लग गई है। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात देखे और तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन करके मौके पर आग बुझाने के लिए बोला, लेकिन इसके डेढ़ घंटे बाद तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। अगर दमकल टीम वक्त रहते पहुंची तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। उन्होंने बैंक से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू किया था।</p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>दूसरी तरफ इस बारे में फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि जिस वक्त हमें आग लगने की इनफॉर्मेशन मिली थी, उसके 5 मिनट के अंदर ही हम अंदर मौके पर पहुंच गए थे। अगर हमने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री के अंदर से एक सिलेंडर को नहीं निकला हाेता तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने भी मौका-ए-वारदात का मुआयना किया। थाना मुखी राजवीर कौर के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।</p>