Surprise Me!

इंदौर के कैथोलिक चर्च में मनेगा ग्रीन क्रिसमस, क्लीन क्रिसमस

2019-12-24 6 Dailymotion

<p>25 दिसंबर को मनाये जाने वाले क्रिसमस की तैयारियां इंदौर में भी शुरू हो गई है। कैथोलिक ईसाई समुदाय की मुख्य प्रार्थना सभा रेड चर्च में आयोजित की जाएगी। इस दौरान प्रभु ईशू के जन्मोत्सव की खुशियां मनाने के साथ ही केरोल गीत भी गाये जायेंगे| साथ ही इस बार ग्रीन इंदौर-क्लीन इंदौर की थीम पर ग्रीन क्रिसमस- क्लीन क्रिसमस आयोजित किया जाएगा। चर्च में आने वाले सभी को पर्यावरण बचाने और शहर को साफ़ रखने का सन्देश दिया जायेगा। बिशप चाको ने बताया कि इंदौर शहर स्वच्छता में तीन बार अव्वल आकर हैट्रिक लगा चुका है और इस बार चौका लगाने की तैयारी कर रहा है,  इसके मद्देनजर चर्च में आने वालों को भी साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता किया जाएगा। ताकि लोग बिजली, पानी और पर्यावरण को बचाने की तरफ ध्यान आकर्षित कर सकें। गौरतलब है कि सभी चर्च में मुख्य प्रार्थना सभा 24 दिसंबर की रात ही शुरू होगी, जिसके बाद रात ठीक 12 बजे प्रभु ईशू का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon