ajmer-dargah-diwan-changed-his-opinion-on-caa-letter-to-pm-for-reconsider<br /><br />अजमेर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। पहले कानून का समर्थन करने वाले अजमेर की विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान की राय अब बदल गई है। अजमेर दरगाह दीवान ने नागरिकता संशोधन कानून पर पुनर्विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।<br /><br />उन्होंने पत्र के जरिए संशोधित नागरिकता कानून 2019 को रोकने या फिर इसमें संशोधन की मांग की है। अजमेर दरगाह के सज्जादानशीन दीवान सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान ने गत दिनों सीएबी को लेकर बयान दिया था जिसमें कहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को नागरिकता संशोधन बिल से डरने की जरूरत नहीं है। सभी को इस बिल का समर्थन करना चाहिए।<br /><br />