Surprise Me!

इंदौर निगम ने मैच में सफाई करने से किया इनकार, पहले चौका लगाएंगे फिर करेंगे सफाई

2019-12-24 31 Dailymotion

<p>तीन मैच खेलने के लिए जनवरी में श्रीलंकाई टीम भारत आएगी। इस दौरान इंदौर के होलकर स्टेडियम को भी भारत और श्रीलंका के बीच 20-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी मिली है। सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा, लेकिन इस बार इंदौर में होने वाले मैच के दौरान निगम के सफाई कर्मी आयोजन की व्यवस्था संभालते नजर नहीं आएंगे, बल्कि बीसीसीआई को खुद ही मैदान की सफाई व्यवस्था का जिम्मा उठाना पड़ेगा। दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत इंदौर में सर्वेक्षण टीम के फिजिकल वेरिफिकेशन के साथ दस्तावेजों के परीक्षण का दौर फिलहाल जारी है और अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में खिताबी चौका लगाने के लिए इंदौर नगर निगम मैदान संभाले हुए हैं। ऐसे में 7 जनवरी को इंदौर में होने वाले ट्वेंटी-20 मैच के दौरान स्टेडियम की सफाई व्यवस्था का जिम्मा उठाने से निगम आयुक्त आशीष सिंह ने मना कर दिया है। उनका कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार फिर अपने पहले स्थान को कायम रखने की तैयारी में निगम का अमला जुटा हुआ है, ऐसे में सफाई कर्मचारियों को क्रिकेट मैच के दौरान सफाई के लिए नहीं भेजा जा सकेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद यदि फिर कोई और मैच इंदौर में होगा तो निगम जरूर अपने कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था के लिए उपलब्ध करवाएगा। गौरतलब है कि 7 जनवरी को दूसरा मौका होगा, जब इंदौर में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि यहां आईपीएल के 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी मुकाबलों के दौरान निगम कर्मचारियों द्वारा सफाई व्यवस्था सम्भाली गयी थी, जिसकी तारीफ मैदान पर पहुंचने वाले क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट प्रेमी भी कर चुके है।</p>

Buy Now on CodeCanyon