Surprise Me!

मऊ CAA बवाल: 'मुकदमे में ज्यादातर सपाइयों के नाम, भाजपाइयों के इशारे पर पुलिस कर रही काम

2019-12-24 288 Dailymotion

Case against sp leader and others in caa violent protest<br /><br /><br />मऊ। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मऊ जिले में हुए हिंसक प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण टोला थाने को फूंक दिया था। इस बवाल को लेकर पुलिस ने सपा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, छह सभासदों सहित 90 नामजदऔर 650 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। अपने ऊपर मुकदमा दर्ज होने पर सपा नेता अरशद जमाल ने कहा कि पुलिस ने निंदनीय काम किया है। उनका कहना है कि पुलिस ने भाजपाइयों और योगी सरकार के इशारे पर यह काम किया है क्योंकि मुकदमे में जिनका नाम है उनमें ज्यादातर सपा के कार्यकर्ता और समर्थक हैं।<br />

Buy Now on CodeCanyon