Surprise Me!

इंदौर में सड़क पर बैठकर भोजन करेंगी महापौर, साथ देंगे एमआईसी मेंबर और पार्षद

2019-12-24 1 Dailymotion

<p>इंदौर में बनी पहली आदर्श सड़क पर कल यानी 25 दिसम्बर क्रिसमस के दिन महापौर के साथ क्षेत्रीय पार्षद और रहवासी सामूहिक रूप से दोपहर का भोजन करेंगे। दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण और शहर सौंदर्यीकरण के चलते शहर के पॉश इलाकों में शुमार पलासिया और साकेत चौराहे के बीच 7 करोड़ की लागत से बनी आदर्श रोड का भूमि पूजन फिलहाल औपचारिक रूप से नहीं हुआ है, लेकिन इस रोड की सुंदरता और यहां किए गए कार्यों को आदर्श रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से कल क्षेत्रीय पार्षद और रहवासियों के द्वारा सड़क पर ही टिफिन पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी लोग एक साथ मिलकर सड़क पर ही दिन का भोजन करेंगे और यह संदेश देंगे कि शहर में ऐसी भी सड़क है, जहां बैठकर खाना भी खाया जा सकता है। क्षेत्रीय पार्षद और एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा का कहना है कि नगर निगम द्वारा विशेष रुप से इस स्मार्ट रोड का निर्माण किया गया है, जहां पर हरियाली, सुंदरता के साथ ही सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिसके तहत इस पूरी रोड पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल जनता की सुरक्षा और सफाई व्यवस्था के लिए किया जाएगा। वहीं इस पूरी सड़क पर स्मार्ट डस्टबिन भी लगाए गए हैं जो भरने पर स्वतः ही संबंधित अधिकारी को सूचित करेंगे, ताकि उसे तत्काल खाली कराया जा सके। वहीं इस पूरी सड़क पर बैठने के लिए बेंचेज, युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट और राहगीरों के लिए आधुनिक बस स्टैंड भी बनाए गए हैं, वही पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए साफ और सुंदर फुटपाथ भी इस सड़क पर निर्माण कराए गए, साथ ही इस सड़क पर विशेष रूप से साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है, और सड़क के दोनों तरफ विशेष विद्युत सज्जा भी कराई गई है। इसके साथ इस रोड पर दो फूड एटीएम भी लगाए गए है।</p>

Buy Now on CodeCanyon