Surprise Me!

पुलिसवालों ने आधी रात में चुराई जंजीर में बंधी प्याज, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत

2019-12-25 522 Dailymotion

policeman-theft-onion-from-shop-caught-on-cctv-camera<br /><br />मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में प्याज की चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बात सिर्फ प्याज चोरी की नहीं, बल्कि चोर की है जिसकी वजह से मामला चर्चा का विषय बन गया। दरअसल, ये चोर कोई और नहीं बल्कि दो पुलिसवाले थे। पुलिसवाले सब्जी की दुकान में बंधी जंजीर तोड़कर प्याज और नकदी और अन्य मंहगी सब्जी चोरी कर रहे हैं।<br /><br />घटना थाना किशनी इलाके के कस्बा कुसमरा की है। चौराहे पर सब्जी का मार्केट है। बीती रात दो पुलिसवालों ने सब्जी की दुकान में बंधी जंजीर तोड़कर दुकान में रखा प्याज, नकदी व अन्य मंहगी सब्जी चोरी कर ली। खाकी की ये करतूत पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon