Handicap made video before suicide<br /><br />महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दरोगा पर जूते से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाकर दिव्यांग ने आत्मदाह कर लिया। अस्पताल में दिव्यांग की मौत हो गई। दिव्यांग ने खुदकुशी से पहले स्कूटी पर बैठकर एक वीडियो बनाया जो घटना के बाद सामने आया है। इस वीडियो में दिव्यांग दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।<br />