Surprise Me!

नेतन्याहू को स्टेज छोड़कर शेल्टर में छिपना पड़ा

2019-12-26 408 Dailymotion

तेल अवीव. फिलिस्तीन के कब्जे वाली गाजा पट्टी से बुधवार को इजराइल पर रॉकेट दागे गए। इजराइली सेना के मुताबिक, यह हमला दक्षिण में स्थित एश्केलॉन शहर पर किया गया था, जहां प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू रैली कर रहे थे। गाजा के रॉकेट्स को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि, एश्केलॉन में अलर्ट सायरन बजने की वजह से नेतन्याहू को स्टेज से उतरकर बॉम्ब शेल्टर में छिपना पड़ा। इस दौरान उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी कार्यक्रम में मौजूद थीं। 

Buy Now on CodeCanyon