Surprise Me!

इंदौर में कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर जमकर किया कटाक्ष

2019-12-26 18 Dailymotion

<p>कांग्रेस के प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश आज इंदौर पहुंचे। उनकी अगवानी इंदौर एयरपोर्ट पर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव ने की। इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उज्जैन के स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे मोहन प्रकाश ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की| उन्होंने एनआरसी, आर्थिक मंदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जमकर कटाक किया। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि इस समय देश सरकारी अराजकता के चंगुल में फंसा हुआ है, बुद्धि के विंध्याचल तीन लोग खुद को सर्वज्ञानी मान रहे है,जिससे देश का सर्वनाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के शब्द अपना अर्थ खो जाए तो फिर इस देश में कहा इकबाल रह गया|राष्ट्रपति के भाषण का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि संसद में जो बात कही जा रही है बाद में उसी पर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि एसी कोई बात ही नहीं कही गयी है। बीएसएनएल और एमटीएनएल का जिक्र करते हुए सरकारी संस्थानों को बेचने पर आप्पति लेते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को सेल पर लगा दिया है। उन्होंने कहा कि अब देश के युवाओं को अपने भविष्य के लिए आजादी के आन्दोलन की तरह लड़ाई लड़ना पड़ेगी। एनआरसी पर उन्होंने कहा कि जब भारत के लिए लड़ाई हो रही थी, तब ये लोग अंग्रेजो के साथ खड़े थे, क्या अब ये भारतीयता का प्रमाण देंगे। देश की गिरती जीडीपी पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो विशेषग्य जीडीपी सुधार का फार्मूला लेकर आए वो मोदी की नीति छोडकर जा चुके है। उन्होंने बैलेट से वोट प्रक्रिया करवाने पर जोर देते हुए कहा कि देश को झूठ और भुलावे में लाकर भाजपा ने सत्ता हासिल कर ली है।</p>

Buy Now on CodeCanyon