Surprise Me!

गेस्ट लेक्चरर के धरने का 18वां दिन

2019-12-27 4 Dailymotion

भोपाल. यादगारे शाहजहांनी पार्क में धरना दे रहे अतिथि विद्वानों के पंडाल में बुधवार रात उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे तो उन्होंने कंबल और खाना भिजवाने की बात कही, लेकिन अतिथियों ने उनका आग्रह टाल दिया। कड़ाके की ठंड में अपने बच्चों के साथ महज एक टाइम का रुखा-सूखा खाकर धरने पर डटे अतिथि विदवान अब गुस्से में है। उनका कहना है कि उन्हें सरकार से कोई खैरात नहीं चाहिए। उनका नियमितिकरण किया जाए और तब तक यथावत रखा जाए।

Buy Now on CodeCanyon