Surprise Me!

इंदौर निगम की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 5 मंजिल भवन को बलास्ट का ठहाया

2019-12-29 55 Dailymotion

<p>आज यानी रविवार के दिन निगम ज्यादा एक्शन मूड में हैं और लगातार कार्यवाही की गयी। निगम ने माफिया ओमप्रकाश सलूजा की पांच मंजिला अवैध इमारत को ब्लास्ट की मदद से जमींदोज किया गया। सघन इलाके में ब्लास्ट कर विस्फ़ोट विशेषज्ञ शरद सरवटे ने एक बार फिर अपना अनुभव दिखाया। अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ने शरद सरवटे के साथ तालमेल बिठाकर ब्लास्ट संबंधी योजना की कमान संभाली।</p>

Buy Now on CodeCanyon