Surprise Me!

गंज मुरादाबाद उन्नाव:- विद्यालय प्रबंधकों को नौनिहालों का नहीं जरा भी ख्याल जिलाधिकारी के आदेशों को भी नहीं रखते मायने

2019-12-30 15 Dailymotion

उन्नाव गंज मुरादाबाद डीएम के आदेशों को ताक पर रखकर शीतलहर में धड़ल्ले से खुले हुए हैं विद्यालय<br /><br />उन्नाव उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर मोहम्मद इदरीश के साथ<br /><br />शीतलहर में डीएम के आदेशों को ताक पर रखकर विद्यालय प्रबंधक द्वारा खोलें जा रहे हैं विद्यालय<br /><br />जबकि जिलाधिकारी ने आदेश दिया था जिले में 31/12/ 2019 तक विद्यालयों में रहेगा अवकाश<br /><br /> बांगरमऊ गंजमुरादाबाद, शीतलहर के चलते जिलाधिकारी का आदेश है कि कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों में 31: 12: 2019 तक अवकाश रहेगा। बावजूद इसके क्षेत्र में कई विद्यालयों में कक्षा 8 तक की कक्षाएं विधिवत संचालित हुई और स्कूल खुले रहे। <br /><br />ज्ञातव्य हो कि अत्यंत शीतलहर के चलते जिलाधिकारी उन्नाव ने निर्देश निर्गत किया था कि कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जो विद्यालय इंटर तक हैं तो उनमें कक्षा 8 तक की कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षायें प्रातः 10 बजे से 3:00 बजे तक संचालित होंगी। उक्त आदेश की क्षेत्र के कई विद्यालयों ने जमकर धज्जियां उड़ाईं। प्रमुख रूप से गंज मुरादाबाद क्षेत्र के शीतल गंज चौराहे पर स्थित आर0 एस0 पब्लिक स्कूल ने सुबह 8:30 बजे से ही स्कूल खोल दिया। ना सिर्फ विद्यालयों में कक्षाएं संचालित हुई बल्कि परीक्षा भी करा दी गई। बच्चों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परीक्षा देने का प्रबंधन की ओर से दबाव था, इसलिए इतनी ठंड में आना पड़ा। यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी यह विद्यालय जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रदत्त आदेशों की अवहेलना करने में अव्वल रहा है। सूत्रों की माने तो कहा जाता है कि शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों से विद्यालय प्रबंधन की तगड़ी सांठगांठ भी रहती है।<br /><br />जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद विद्यालय खुले होने की सूचना जब खंड शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद विनोद कुमार गौतम को दी गई तो उन्होंने बेहद गैर-जिम्मेदाराना तरीके से कहा कि इसमें मेरी क्या गलती है अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजना ही नहीं चाहिए था। इस विषय में बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जायेगी साथ ही नोटिस भी भेजा जाएगा। ऐसे में बड़ा प्रश्न यह उठता है कि इतनी ठंड में यदि किसी नौनिहाल के साथ कोई अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?

Buy Now on CodeCanyon