Surprise Me!

स्वच्छता का चौका लगाने के लिए सुनिए इंदौर महापौर की अपील

2020-01-01 27 Dailymotion

<p>स्वच्छता की हैट्रिक लगाने वाला देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर इस बार स्वच्छता का चौका लगाने के  पायदान के करीब पहुंच गया है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए पहले दो तिमाही के नतीजों में स्वच्छता सर्वेक्षण के ट्वेंटी-20 लीग में इंदौर देश में दो तिमाही में नंबर वन रहा है। दो स्थानों पर नंबर वन आने के बाद एक बार फिर इंदौर शहर के चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की उम्मीद कई गुना बढ़ गई है। पहली तिमाही में इंदौर को 1632. 72 अंक मिले हैं जबकि दूसरी तिमाही में इंदौर को 1653 अंक मिले हैं। केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमों में बदलाव कर मुख्य सर्वे के अतिरिक्त तीन-तीन महीने में स्वच्छता सर्वे लीग शुरू किया था। लीग के अंक मुख्य सर्वे में जुड़ेंगे। 2 तिमाही में इंदौर के नंबर वन आने के बाद शहर की महापौर मालिनी गौड़ ने शहर की जनता और निगम की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों के साथ शहर की जनता ने भी शहर को स्वच्छता में नंबर एक पर रखने के लिए कड़ी मेहनत की है। इसी का नतीजा है कि इंदौर लगातार तीन बार नंबर एक का स्थान हासिल कर पाया हैं और चौथी बार भी नंबर वन बनने के नजदीक है। महापौर ने शहरवासियों से अपील की है कि 4 तारीख से शुरू होने वाले फीडबैक सर्वे में लोग बढ़-चढ़कर भाग ले और शहर को स्वच्छता का चौका लगाने में मदद करें।</p>

Buy Now on CodeCanyon