'पीहू' और परिणीता जैसी गंभीर फ़िल्में करने वाली विद्या बालन कब ग्लैमरस की दुनिया में आ गई किसी को पता ही नहीं चला। एक टाइम था जब विद्या इमोशनली बहुत परेशान थी। उनके ऊपर शादी को लेकर काफी दवाब था। तभी उनकी लाइफ में सिद्धार्थ की धमाकेदार एंट्री हुई. विद्या फ़िल्मफेयर अवॉर्ड के बैकस्टेज पर खड़ी थीं। वहीं पर उनकी मुलाकात उनके होने वाले पति सिद्धार्थ रॉय कपूर से हुई थी। मगर फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी से मिलने के लिए टाइम ही कहा है? हर कोई अपने काम की वजह से बीजी है। मगर एक आदमी ने तो मानो कसम खाली कि वह इन दोनों को मिलाकर रहेगा। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि करण जौहर है।