Surprise Me!

आज भी पांच ट्रेन हुई लेट, कोहरा रहने तक बिगडा रहेगा शेड्यूल

2020-01-02 16 Dailymotion

<p>नए साल की सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देश के अधिकांश प्रदेशों में शीतलहर और कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। इंदौर में भी कोहरे का खासा असर नजर आ रहा है। इंदौर पहुंचने वाली कई ट्रेनें कोहरे के कारण प्रभावित हो रही है। गुरुवार को इंदौर आने वाली पांच ट्रेनें 40 मिनट से लेकर दो घंटे तक की देरी से आईं। जहां मालवा एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुंची तो वही नर्मदा एक्सप्रेस भी ढाई घंटे देरी से आई। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क प्रभारी ने बताया कि बुधवार को भी हल्के कोहरे की वजह से इंदौर आने वाली कुछ ट्रेनें 20 मिनट से लेकर 1 घंटे तक देरी से आईं थी। इस सीजन में पहली बार कोहरे की वजह से ट्रेनें इतनी लेट हो रही है। इंदौर नागपुर, मालवा इंदौर, भिंड जबलपुर सहित कई ट्रेनें अपने तय समय से देरी से इंदौर पहुंच रही है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक घने कोहरे में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि फिलहाल कोहरा बरकरार रहने तक ट्रेनें देरी से ही पहुंचेंगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon