Surprise Me!

राजस्थान में 100 बच्चों की मौत, सहायता के लिये आगे आए केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन

2020-01-02 28 Dailymotion

राजस्थान के जे.के लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर राज्य सरकार को व्यक्तिगत पत्र लिखकर सहायता के लिये आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि बीते साल के मुक़बले इस साल मौतें ज़्यादा हुई है। <br /><br />बता दें कि राजस्थान के कोटा स्थित जे.के लोन अस्पताल में बीते 48 घंटें में 9 बच्चों की मौत हो गई। हालांकि अबतक 100 बच्चों की जानें जा चुकी हैं। <br /><br />more @ gonewsindia.com

Buy Now on CodeCanyon