Surprise Me!

Gulmarg में बर्फ का मजा लेने आये पर्यटक, देखिये Kashmir में बेखौफ Tourists की कहानी

2020-01-04 1 Dailymotion

जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए सरकार तो कदम उठा ही रही है, इस काम में जैसे कुदरत भी पूरा साथ दे रही है। इस बार गुलमर्ग में जबरदस्त बर्फबारी हुई है और नववर्ष पर वहाँ पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी मस्ती करने और आइस स्केटिंग का मजा लेने के लिए। जो कश्मीर कल तक आतंकवाद से ग्रस्त माना जाता था वहां 370 हटने के बाद से एक अलग तरह का माहौल है। लोग बिना किसी खौफ के यहाँ आ रहे हैं और अपनी छुटि्टयां गुजार रहे हैं जिससे जम्मू-कश्मीर पर्यटन को अच्छा लाभ हो रहा है।<br /><br />विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/<br /><br />Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi<br /><br />Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/

Buy Now on CodeCanyon