<p>विदिशा. श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या शुक्रवार को विदिशा के कनारा मैदान पर पहुंचे। वह यहां पर शनिवार से शुरू हो रहे 50 वें कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट की उद्घाटन सेरेमनी में भाग लेने पहुंचे हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया, वहीं बल्लेबाज रोहित शर्मा को विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया।</p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>सनथ जयसूर्या ने बताया कि उनके द्वारा एक साल के कार्यकाल में ओपनर के तौर पर सारे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कटक के स्टेडियम में तोड़ा था। जिस पर सनथ ने रोहित को बधाई दी। जयसूर्या का कहना है कि भारत और श्रीलंका दोनों देश क्रिकेट और पर्यटन के क्षेत्र में भाइयों की तरह कार्य करते हैं। सनथ जयसूर्या इसके पहले सांची में बौद्ध स्तूप गए और वहां पर बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की और इसके बाद सांची की विजिटर्स बुक में अपना नाम भी दर्ज कराया। </p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>सनथ जयसूर्या का क्रिकेट रिकॉर्ड : दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल सनथ जयसूर्या साल 1989 से लेकर 2013 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। उन्होंने 445 वनडे मैचों में 13430 रन बनाए हैं। उन्होंने 28 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 110 टेस्ट मैचों में 6973 रन बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट में 98 और वनडे मैचों में 323 विकेट भी झटके हैं। </p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट के 50 साल पूरे : विदिशा के कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट की 50 वीं वर्षगांठ पर शनिवार से कनारा मैदान पर राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच शुरू होने जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में देश की 15 टीमों के अलावा एक विदेशी टीम भी हिस्सा ले रही है। इसके अलावा आईपीएल और रणजी मैच खेलने वाले कई खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरेंगे। टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी शनिवार को 9 बजे होगी। इसमें श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के साथ केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत प्रदेश सरकार के तीन मंत्री भी शामिल हो रहे हैं। </p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>रणजी और आईपीएल के खिलाड़ी होंगे शामिल<br /> <br />आयोजन समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित आईपीएल के खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी खेल चुके या खेल रहे कई खिलाड़ी भी अपना खेल दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि कई टीमों में दो से तीन खिलाड़ी आईपीएल व रणजी ट्रॉफी के शामिल रहेंगे। मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, कानपुर, नागपुर की टीम में रणजी के खिलाड़ी खेलेंगे। जबकि आईपीएल के खिलाड़ी नागपुर, दिल्ली, मुंबई जैसी टीमों के साथ खेलेंगे। </p> <br /> <br /><p></p> <br /> <br /><p>टूर्नामेंट में ये टीमें ले रही हैं हिस्सा<br /> <br />टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें देश की जहां दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, नागरपुर, शहडोल, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल और विदिशा की टीम हिस्सा ले रही है। इसके अलावा विदेशी मेहमान टीम के तौर पर सिंगापुर की टीम भी यहां इस टूर्नामेंट में खेलेगी। </p>