jnusu-slams-university-vc-over-violence<br /><br />नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार को नकाबपोशों ने छात्रों पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना की कड़ी निंदा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक नकाब में आए इन हमलावरों ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर हमला किया। अब इस हिंसा को लेकर जेएनयू छात्र संघ का बयान भी सामने आ गया है।<br /><br />जेएनयू छात्र संघ ने अपने बयान में विश्वविद्यालय के वीसी पर निशाना साधा है। छात्र संघ ने कहा है, 'जेएनयूएसयू बयान देना चाहता है। विश्वविद्यालय के वीसी एम जगदीश कुमार एक गुंडे की तरह व्यवहार कर रहे हैं। वो ये देखने के लिए सभी तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, कि छात्र, शिक्षक, कर्मचारी और पूरा जएनयू समुदाय बाहर से आए अपराधियों द्वारा हिंसा का सामना करें। जिन्होंने लोहे की रोड, पत्थर और लाठी का इस्तेमाल किया। जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं, उन्हें एबीवीपी के हमले में सिर पर लोहे की रोड से मारा गया है।'<br /><br />