Surprise Me!

सेक्स रैकेट: दिल्ली की 3 लड़कियां जयपुर में 5 युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं

2020-01-07 3,932 Dailymotion

racket-busted-at-spa-center-in-amber-tower-jaipur<br /><br />जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जयपुर की जालूपुरा पुलिस ने तीन युवतियों समेत आठ लोगों को पकड़ा है। तीनों युवतियां दिल्ली की रहने वाली हैं। सोमवार शाम को पकड़े गए पांच पुरुष शामिल हैं। इन सभी पर स्पा सेंटर व मसाल पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का आरोप है।<br /><br />जालूपुरा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जयपुर के अंबर टॉवर में एक महीने पहले पिंकसिटी हैवन्स स्पा सेंटर खुला था। यहां पर दिल्ली की तीनों लड़कियों को प्रति माह की पगार पर रखा गया था। पुलिस ने स्पा सेंटर खुलने के साथ ही इस पर नजर रखनी शुरू कर दी थी।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon