bihar patna two goons did loot with man on gun point<br /><br />पटना। एक तरफ जहां सरकार और पुलिस विभाग अपराधियों पर शिकंजा कसने और बेहतर कानून का दावा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर उन दावों को खोखला साबित कर रही है। ताजा मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनी बेसेंट रोड का है, जहां दिनदहाड़े एक डेयरी एजेंट की कनपटी पर पिस्टल सटाकर ढाई लाख रुपये लूट ले गए। वहीं इस दौरान एजेंट द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसके कनपटी पर गोली भी चलाई लेकिन हेलमेट होने के कारण उसकी जान बच गई।<br />