<p>इंदौर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने मंगलवार दाेपहर आचार्य विद्यासागरजी के दर्शन किए। संघ प्रमुख यहां तिलक नगर स्थित लवकुश विद्या विहार स्कूल पहुंचे और आचार्य से आशीर्वाद लिया। सूत्रों के अनुसार, संघ प्रमुख और आचार्यजी के बीच हथकरघा और हिंदी भाषा के संबंध में चर्चा हुई। संघ प्रमुख के साथ सर कार्यवाहक भैयाजी जोशी ने भी आचार्य से आशीर्वाद लिया। इस दौरान संघ प्रमुख ने यहां हथकरघा से बने कपड़ाें को भी देखा। भागवत यहां आरएसएस की अखिल भारतीय बैठक में शामिल होने इंदौर आए हैं।</p>