Surprise Me!

ईरान की मीडिया का दावा: US सैन्य ठिकानों पर हमले में सैनिक सहित 80 लोगों की मौत

2020-01-08 1,971 Dailymotion

80-people-killed-in-iran-missile-attacks-on-us-bases-in-iraq<br /><br />बगदाद। इराक में हुए ईरान के मिसाइल हमले में करीब 80 लोगों की मौत हो गई है। ये बात ईरान की मीडिया ने रिपोर्ट्स के हवाले से कही है। ये हमले ईरान ने इराक स्थित अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर किए थे। ईरान ने यहां इरबिल और अल-असद शहर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दो दर्जन से भी ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। हालांकि ईरान के प्रेस टीवी का कहना है कि वह इन मौतों की पुष्टि नहीं करता है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon