Surprise Me!

सभी लॉन्च ग्राहकों को ब्रांड के करीब लाने के उद्देश्य से किए जाते हैं- रोहित माथुर

2020-01-08 4 Dailymotion

आज ब्रांड टॉक में हमारे साथ हैं ऊषा इंटरनेशनल (इलेक्ट्रिक फैंस एंड पंप्स) के प्रेसिडेंट रोहित माथुर से। इस चर्चा के दौरान उन्होनें बताया कि कैसे उषा ब्रांड फैंस के बिज़नेस में लगभग 75 सालों से है इसी वजह से ये ब्रांड अपने कस्टमर्स की ज़रूरतों को सही ढंग से समझता है। इसके अलावा बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की मदद से ब्रांड ग्रास रूट लेवल तक पहुँच पाता है। साथ ही रोहित माथुर ने ब्रांड से जुड़े आगे के प्लांस की भी चर्चा की। इस इंटरव्यू विडियो में जाने ऊषा इंटरनेशनल ब्रांड से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

Buy Now on CodeCanyon