<p>इटावा में एक युवती ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। दरअसल तवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती सेल्समैन का काम करती है, जहां वो किसी को सेल्समेन का सामान देने गई थी। तभी दो पुलिसकर्मी आए और युवती से पूछताछ की। युवती ने अपने बारे में जानकारी दी तो पुलिस युवती को थाने ले गई और उसके साथ अभद्रता की। युवती के मुताबिक वो सेल्समैन में काम करती हैं और सेल्समेन का सामान युवक को देने गई थी। तभी पुलिस ने उसके साथ बदतमीजी की। और उसके ऊपर कई आरोप लगाए। युवती ने एसएसपी को मामले की शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।</p>