Surprise Me!

आधी रात को इस बहू ने सास पर छोड़ा सांप, जानिए वजह

2020-01-09 22 Dailymotion

daughter-in-law-left-snake-on-her-mother-in-law-in-sagwa-buhana-jhunjhunu<br /><br />झुंझुनूं। राजस्थान के बुहाना पुलिस थाना इलाके के गांव सागवा निवासी सुबोध देवी की हत्या का खुलासा हो गया है। उसकी बहू अल्पना ने अपने प्रेम संबंधों को छुपाने के लिए सास को मौत के घाट उतारा था। वारदात के सात माह बाद खुलासा होने पर हर कोई चौंक गया। बुहाना पुलिस ने हत्या के आरोप में बहू अल्पना जांगिड़, उसके प्रेमी मनीष मीणा और मनीष के साथी कृष्णा को पकड़ा है। झुंझुनूं एसपी गौरव यादव के अनुसार 23 जुलाई 2019 को बुहाना पुलिस थाना इलाके के गांव सागवा निवासी राजेश कुमार जांगिड़ निवासी ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे सचिन की शादी 12 दिसम्बर 2018 को अल्पना पुत्री अरविन्द कुमार जांगिड़ निवासी दुखेरा जिला महेन्द्रगढ हाल 354 कृष्णकुन्ज खुराबिसन जयपुर के साथ हुई थी।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon