<br />ग्रामीण शिक्षित सेवा समिति बिराहिमपुर 9198600501<br /><br />हरदोई के ब्लॉक कोथावां की ग्रामसभा रायपुर (कलिकन) में दलित बस्तियों गाँवों में विकास कागजों पर दिखाकर जनता को सबका साथ सबका विकास का ऐसा झुनझुना थमा दिया गया कि अब राशन आवास शौचालय पाना तो छोड़ दीजिये गरीब मजदूर किसानों के सामने नाली खड़ंजा तक नहीं बनवाया और तो और जो बने थे वह भी उखाड़ लिए गए जी हां पाहला लोधगढी के हालात देखकर तो ऐसा ही लगता है यकीन नहीं होता आप खुद देख लीजिए मो 9198600501