बाहर से चमचमाती बिल्डिंग लेकिन अंदर से बदहाल फ्लैट कमजोर दीवारें, सीलन वाली छत, जर्जर ड्रेनेज. बेबस कस्टमर और सीनाजोरी पर उतरे बिल्डर. ये मंजर तो अब आम हैं, ऐसे में क्या करे घर खरीदार? क्विंट हिंदी की स्पेशल सीरीज #PaisaHaiToSambhavHai के छठे एपिसोड में Consumer Expert Priyanka Sambhav से जानिए कि कैसे आप लगा सकते हैं बेईमान बिल्डरों के होश ठिकाने और अपने पैसे की पूरी कीमत वसूल सकते हैं.
