Surprise Me!

कन्नौज में बड़ा हादसा, धुं-धुं कर जली बस, 25 के मरने की आशंका

2020-01-11 37 Dailymotion

<p>कन्नौज में बड़ा हादसा हुआ, बीच सड़क पर यात्री बस धूं धूं करके जल गयी। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।दरअसल कन्नौज के छिबरामऊ जीटी रोड पर यात्री बस ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टक्कर के बाद जयपुर जा रही स्लीपर बस में भयानक आग लग गयी। बस में करीब 60 एलपीजी सवार थे। हादसे में करीब 25 लोगों के मरने की आशंका है। करीब 12-15 यात्रियों ने बस में कूदकर जान बचाई। बताया जा रहा हूं कि कोहरे के कारण बस और ट्रक आपस में टकरा गए। और टक्कर के बाद ट्रक आग का गोला बन गयी। जीटी रोड पर घिलोई खास गांव के पास यह हादसा हुआ। पूरे ही मामले में जांच जारी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon