Surprise Me!

बच्चों ने कैनवास पर भरे कल्पना के रंग

2020-01-11 2,358 Dailymotion

<p>उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में शनिवार की शुरुआत भास्कर उत्सवर में पेंटिंग कॉम्पटीशन के साथ हुई। जिसमें शहर के कई स्कूलों के बच्चे अपनी कला को कैनवास पर उतार रहे हैं। जिसकी थीम प्लास्टिक फ्री भारत रखी गई है। बता दें कि राजस्थान में पहले ही दिन से नं. 1 अखबार के रूप में स्थापित दैनिक भास्कर अपनी ऐतिहासिक सफलता के 23 वर्ष पूरे करने पर जयपुर के बाद अब झीलों की नगरी उदयपुर में &#39;भास्कर उत्सव&#39; का आयोजन कर रहा है। </p>

Buy Now on CodeCanyon