Surprise Me!

अखिलेश यादव ने कहा- जब सीएम के मुकदमे वापस हो सकते हैं तो प्रदर्शनकारियों के झूठे मुकदमे क्यों नहीं

2020-01-11 3,360 Dailymotion

sp-national-president-akhilesh-yadav-reached-firozabad<br /><br />फिरोजाबाद। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फिरजोबादा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 20 दिसम्बर को फिरोजाबाद में सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात की। पूर्व सीएम अखिलेश यादव रसूलपुर थाना क्षेत्र के नैनी ग्लास चौराहे पर 12 बजे पहुंचे। उपद्रव के दौरान 6 लोगो की मौत हुई थी, जिसको लेकर अखिलेश यादव जिले में पहुंचे थे।<br /><br />मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जन्म प्रमाणपत्र मांग रही है। जबकि गरीब ग्रामीणों के पास उनके मकान के खुद का कागज नहीं है, बर्थ सर्टिफिकेट कहां से ला कर दें। बीजेपी सरकार सारे दावो को खोखले बताते हुए कहा की न ही नोटबंदी से कला धन वापस आया है और आतंकवाद में भी लगाम नहीं लगी है। उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि जब मुख्यमंत्री के मुकदमे वापस हो सकते हैं तो प्रदर्शनकारियों के झूठे मुकदमे वापस करना सरकारी की जिम्मेदारी है ।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon