Surprise Me!

बस हादसे के बाद लापता लोगों को तलाश रहे परिजन

2020-01-12 649 Dailymotion

<p>कन्नौज. शुक्रवार रात कन्नौज में बस जलने के बाद से बस में सवार उन लोगों के परिजन ज्यादा परेशान हैं, जिनके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। प्रशासन ने बस से दस कंकाल बरामद किए हैं, जबकि लापता लोगों की संख्या इनसे ज्यादा है। ऐसे में जिनकी जानकारी अभी परिजनों को नहीं लग सकी है, वह अस्पतालों में घूम-घूमकर उन्हें तलाश रहे हैं। इनमें से कोई अपने भाई के घर आया था तो कोई घर का हालचाल लेकर वापस काम पर जा रहा था। </p>

Buy Now on CodeCanyon