बॉलीवुड डेस्क. शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम पर अपने संडे बिंज के लिए मशहूर हैं। इस बार उन्होंने अपने बिंज को धड़कन ट्विस्ट दिया है। वह केक देखकर उसे दूर जाने के लिए कहती हैं और उनकी बहन फनी तरीके से टेबल घुमाकर खुद खाने लगती हैं। इस दौरान शिल्पा के एक्सप्रेशन काफी फनी हैं।