Surprise Me!

MPPSC: आदिवासी युवाओं ने अध्यक्ष और सचिव से मांगा इस्तीफा

2020-01-13 49 Dailymotion

<p>मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भील समुदाय को लेकर पूछे गए विवादित सवाल के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आर्थिक राजधानी इंदौर में पीएससी के मुख्यालय पर आज बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के युवा एकत्रित हुए, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया। जयस के प्रदर्शन की सूचना के चलते मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुख्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील किया जा चुका था।  बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी को देखते हुए आदिवासी युवाओं ने उग्र प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सभी आयोग परिसर के बाहर ही सड़क पर बैठकर विरोध जाहिर करते नजर आए। आयोग के अध्यक्ष भास्कर चौबे और सचिव रेनू पंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे आदिवासी युवाओं ने अपनी मांग के संदर्भ में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भी मुख्यालय पर सौंपा। कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल से अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज करने और अध्यक्ष और सचिव की जवाबदेही तय करते हुए उनके निलंबन की मांग भी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो आदिवासी समुदाय जिला स्तर पर प्रदर्शन करने के साथ भोपाल का रुख भी करेगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon