दान-पुण्य का महापर्व मकर संक्रांति इस साल 15 जनवरी को मनाया जाएगा वैसे तो हर साल लोहड़ी 13 जनवरी को मनाई जाती है और मकर संक्रांति 14 जनवरी को लेकिन इसबार सूर्यदेव मकर राशी में 15 जनवरी को प्रवेश करेंगे इसलिए सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने का पर्व संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जायेगा। और इसके साथ ही धनु मलमास ख़तम हो जायेगा और मांगलिक कार्यों जैसे मुंडन, विवाह तथा गृह प्रवेश जैसे कार्यों का प्रयोजन शुरू हो जायेगा। पूरी जानकारी के लिए वीडियो अंत तक अवश्य देखें।<br /><br />विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/<br /><br />Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi<br /><br />Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/<br /><br />