Surprise Me!

हमारी यूनिवर्सिटी छात्रों को ग्लोबल परिवेश में स्थापित होने के मौके प्रदान करती है - अमित फ़ुल्ल

2020-01-15 1 Dailymotion

आज ब्रांड टॉक में हम चर्चा कर रहे हैं अंसल यूनिवर्सिटी के सीएमओ अमित फुल्ल से। 1989 में शुरुआत हुई, चिरंजीब भारती स्कूल उससे शुरू हुआ। जहां आर्किटेक्चर, डिज़ाइन इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और लॉ मिला कर 8 स्कूल्स हैं। इस चर्चा में अमित ने हाइयर एजुकेशन सैक्टर की कई चुनौतियों के बारे में चर्चा की।  इसके साथ ही उन्होनें बताया कि कैसे उनका ब्रांड डिजिटल मार्केटिंग पर ज्यादा ज़ोर दे रहा है और डिजिटल मार्केटिंग को महत्व देते हुए वो किस तरह से अंसल यूनिवर्सिटी को सभी युवाओं के बीच स्थापित कर रहें हैं। तो इस पूरी विडियो में जानें कि अंसल यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को कौन- कौन से नए कोर्सेज की सुविधा दे रही है।

Buy Now on CodeCanyon