Hanumangarh Pilibanga SDM Priyanka Tilania and Dr. Narendra Bishnoi Video Viral<br /><br />हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका तिलानिया और गोलूवाला के राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नरेंद्र बिश्नोई के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।<br /><br />औचक निरीक्षण करने पहुंचीं एसडीएम <br />दरअसल, पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका तिलानिया बुधवार को राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर गोलूवाला गई थीं। इसी दौरान वे औचक निरीक्षण करने गोलूवाला के राजकीय चिकित्सालय पहुंच गईं। यहां एसडीएम प्रियंका तिलानिया ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नरेंद्र बिश्नोई को अपनी कुर्सी छोड़कर दूसरी कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। एसडीएम डॉक्टर की सीट पर निरीक्षण संबंधी दस्तावेज देखना चाह रही थीं। <br />