Surprise Me!

सवाई माधोपुर में हाइवे पर बिखरी मिलीं कोटा ओपन यूनिवर्सिटी बीए-बीकॉम परीक्षा की कॉपियां, VIDEO

2020-01-16 110 Dailymotion

kota-open-university-ba-bcom-exam-copies-scattered-on-highway-in-sawai-madhopur<br /><br />सवाई मोधापुर। राजस्थान में एक नामी विश्वविद्यालय की परीक्षा कॉपियों को लेकर चौंकाने वाला सामने आया है। ये कॉपियां हाइवे पर पड़ी मिली हैं। इन्हें कब और कौन यहां पटक गया। इसका अभी पता नहीं चल पाया है, मगर सौ से ज्यादा इन कॉपियों ने विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।<br /><br />बता दें कि राजस्थान के सवाई माधोपुर के कुस्तला के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह कोटा-लालसोट हाइवे पर एक साथ बड़ी संख्या कॉपियां पड़ी और उन्हें एकत्रित करने लगे। साथ ही इस संबंध में ग्रामीणों ने कुस्तला पुलिस चौकी को सूचना दी। कुस्तला पुलिस चौकी के एएसआई हनुमान सिंह मौके पर पहुंचे। हाइवे पर बारिश का पानी एकत्रित होने के कारण कई कॉपियां पानी में भीग कर खराब हो चुकी थी।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon