Surprise Me!

इंदौर में 18-19 जनवरी होगा योग महोत्सव, विदेशी मेहमान पहुंचे देवी अहिल्या की शरण में

2020-01-16 7 Dailymotion

<p>बाबा रामदेव योग के जरिए अपनी बिमारी को दूर करके लोगों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन चुके है। आम लोग भी योग के जरिए शारीरिक, मानसिक, और बौद्धिक बीमारी का इलाज पा सकते है। भारत देश की योग पद्धति पुरे विश्व को अपनी महत्ता बता चुकी है। अब हालात ये है कि विश्व के कई देश योग पर अनूठे रिसर्च कर रहे है। विश्व में हो रहे अनूठे रिसर्चों का लाभ भारत के लोगों को मिल सकें, इसके लिए इंदौर स्थित परमानन्द योग विज्ञान इंस्ट्रीट्यूड आँठवा योग महोत्सव 18-19 जनवरी को आयोजित कर रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन में शिरकत करने के लिए 21 देशों से प्रतिनधि इंदौर आ चुके है। आयोजन से पहले सभी विदेशी प्रतिनिधियों ने राजवाडा स्थित देवी अहिल्या के चरणों में वन्दना की और राजवाडा पर ही योग करके लोगों का ध्यान आकर्षित किया। बताया जा रहा है कि आयोजन में योग के विषय में काम करने वाले लगभग 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि इंदौर पहुचेंगे। यहाँ वे योग से निरोगी काया कैसे हासिल करें इस विषय पर अपने शोधपत्र भी पेश करेंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon