Surprise Me!

मुन्ना डॉक्टर को बचाने आगे आया सर्वब्राह्मण समाज, एसपी को सौंपा ज्ञापन

2020-01-17 60 Dailymotion

<p>इंदौर में पुलिस द्वारा चलाई जा रही भूमाफियाओं के खिलाफ मुहीम में अब पुलिस ने मुन्ना डॉक्टर पर भी शिंकजा कसा है। एक बुजुर्ग की शिकायत पर सुनवाई करते हुए परदेशीपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मुन्ना डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्यवाही पर सवालियां निशान लगाते हुए आज सर्व ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र से मिलने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा। डीआईजी की व्यस्तता के कारण ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सूरज वर्मा से चर्चा की और डीआईजी के नाम का ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बात रखते हुए बताया कि 29 साल पुरानी शिकायत पर सुनवाई करते हुए अब पुलिस ने बिना जांच किए ही एफआईआर दर्ज कर ली है, यह गलत है। पहले मामले की जांच होना चाहिए, उसके बाद ही पुलिस आगे की कोई कार्रवाई करें। यदि पुलिस फिर भी बिना जांच किए कार्रवाई करती है तो पूरा ब्राह्मण समाज इसके विरोध में उतर जाएगा। गौरतलब है कि मुन्ना डॉक्टर ब्राह्मण समाज का अध्यक्ष भी है।मुन्ना डॉक्टर के पक्ष में डीआईजी ऑफिस ज्ञापन देने पहुंचने वालों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन और इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी सहित ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon