Surprise Me!

बीजेपी-AAP पर भड़कीं निर्भया की मां, रोते हुए बोलीं- बेटी की मौत से साथ मजाक मत होने दीजिए

2020-01-17 3 Dailymotion

nirbhayas-mother-breaks-down-over-bjp-aap-blame-game-urges-pm-modi-to-hang-all-convicts-on-22-jan<br /><br />नई दिल्ली। निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी पर लटकाने का डेथ वारंट जारी कर दिया है, हालांकि, कानूनी विकल्पों की वजह से 22 जनवरी को होने वाली फांसी पर संशय बना हुआ है। दूसरी तरफ, फांसी में हो रही देरी को लेकर दिल्ली सरकार पर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से भी इन आरोपों का जवाब दिया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने इस मामले से संबंधित किसी भी काम में देरी नहीं की। वहीं, आप-बीजेपी के आरोप-प्रत्यारोप से निर्भया की मां बेहद आहत नजर आईं और वे रो पड़ीं।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon