1984 की काली रात के 34 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2011 में दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस एन ढींगरा की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था जिसे उन 186 मामलों में आगे जांच करनी थी जिन्हें पहले बंद कर दिया गया था। जस्टिस ढींगरा की अध्यक्षता में जांच दल ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है।<br /><br />विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/<br /><br />Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi<br /><br />Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/