Surprise Me!

दिव्य दर्शियों के लिए 'सबसे नशीला आध्यात्मिक स्थान' केदारनाथ धाम - Kedarnath Temple -

2020-01-20 2 Dailymotion

कहते हैं केदारनाथ धाम के मात्र दर्शन से भक्तों को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। यहीं वजह है कि हर साल यहां लाखों भक्त केदारनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन जून 2013 में आयी केदारनाथ में भयंकर त्रासदी ने कोहराम मचा दिया। केदारनाथ में जो कुदरत ने विनाशलीला रची थी उसे देखकर ऐसा लगा मानों शिव स्वम अपने तांडव रूप में आ गये हो। केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के बाद तुरंत किसी को भी समझ नहीं आया कि आखिर इतना बड़ा संकट किस वजह से आ गया। कयास तो बहुत लगाए गए, लेकिन पुख़्ता वजह किसी को पता नहीं थी। साल भर बाद ही केदारनाथ धाम के द्वार फिर भक्तों के लिए खुल गये और एक बार फिर यह साबित हो गया कि भक्त की भक्ती के आते कोई भी संकट आ जाए लेकिन शिव की भक्ति करना भक्त नहीं छोड़ सकते। केदारनाथ धाम एक बार फिर शिव के हिमालय की तरह खड़ा हो गया, करोड़ो श्रद्धालु दर्शन के लिए शिव की नगरी जाने लगे। केदारनाथ एक पवित्र स्थान होने के साथ-साथ एक बेहद खूबसूरत जगह भी है। सर्दियों के मौसम में यहां खूब बर्फबारी होती है। श्रद्धालु भगवान के दर्शन के साथ यहां की खूबसूरत वादियों और बर्फबारी का भी मजा उठाते हैं।<br /><br />विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/<br /><br />Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi<br /><br />Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/<br />

Buy Now on CodeCanyon