bihar araria rjd mp ashfaq karim pant opened during speech<br /><br />अररिया। सीएए और एनआरसी को लेकर बिहार में आरजेडी आक्रमक रूप में दिख रही है। यही कारण है कि पार्टी के तमाम नेता और सांसद लोगों के बीच जाकर एनआरसी और सीएए के खिलाफ भाषण दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के अररिया जिले का है, जहां आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम उस वक्त लोगों के बीच हंसी के पात्र बन गए जब वो लोगों को एनआरसी और सीएए के खिलाफ भाषण दे रहे थे।
