sikar-groom-print-caa-nrc-support-slogans-on-wedding-card<br /><br />सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के एक युवकी शादी का कार्ड इन दिनों सुर्खियों में है। वजह है कि शादी के इस कार्ड पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी (एनआरसी) के समर्थन में नारे छपवाए गए हैं। कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर और स्वच्छ भारत के लोगो के साथ लिखा गया है कि 'हम सीएए व एनआरसी का समर्थन करते हैं'<br /><br />बता दें कि यह कार्ड सीकर के अमित खंडेलवाल की शादी का है। अमित की नौ फरवरी 2020 को शादी होने है। दूल्हा बनने जा रहे अमित ने बताया कि यह मोदी सरकार के सही निर्णयों के बारे में लोगों को जागरूक करने की एक पहल है। खंडेलवाल ने मोदी सरकार के फैसलों को सही बताते हुए कहा कि लोगों को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए।<br /><br />