MLA Rambai narsinghgarh chakeri mela festival Video Viral<br /><br />दमोह। वर्ष 2010 में आई फिल्म इश्किया का 'दिल तो बच्चा है जी' गाना तो आपने जरूर सुना होगा। आज देख भी लिजिए। जंपिंग पैड (झूला) पर उछल रही यह कोई मासूम बच्ची नहीं बल्कि विधायक हैं। मध्य प्रदेश के पथरिया सीट से। नाम है रामबाई। जगह है दमोह जिले के नरसिंहगढ़ का चकेरी मेला। किसी बच्चे की तरह मेले में उछलती, कूदती और खेलती बसपा विधायक रामबाई का किसी वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।