Surprise Me!

होमवर्क न करने पर बच्चों को स्केल से पीटा

2020-01-22 139 Dailymotion

बीना (सागर). होमवर्क न करने पर भानगढ़ के कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल की 6वीं क्लास की 29 छात्राओं काे शिक्षिका ममता पटेल ने ऐसी सजा दी कि उनकी हथेलियां सूज गईं। किसी काे स्केल से पीटा ताे किसी काे चांटे मारकर गाल लाल कर दिए। छात्राओं काे बीना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon