Surprise Me!

आयुष्मान खुराना बोले- 'आई एम स्वीट, सिंपल एंड सेक्सी'

2020-01-22 147 Dailymotion

पटना. दैनिक भास्कर उत्सव में पटना पहुंचे बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग &#39;लगावेलु जब लिपिस्टक...&#39; पर डांस किया तो बापू सभागार में बैठे सभी लोग झूमने लगे। फैंस की डिमांड पर आयुष्मान ने पानी दा रंग वेख के और &#39;ये दिल बेकरार कितना ये हम नहीं जानते...गाया&#39;। दैनिक भास्कर के मंच पर आयुष्मान ने जिंदगी के अनछुए पहलुओं को साझा किया। आयुष्मान ने कहा कि लोग घर से भागकर एक्टर बनते हैं। मुझे घर से भगाया गया तब जाकर यहां तक पहुंचा हूं। तीन शब्द में खुद को डिफाइन करने के सवाल पर आयुष्मान ने कहा "आई एम स्वीट, सिंपल एंड सेक्सी"। <br /><p></p>

Buy Now on CodeCanyon