Surprise Me!

रूनिजा- सुवासरा सडक मार्ग से राहगीर परेशान, प्रशासन अंजान

2020-01-24 32 Dailymotion

<p>मंदसौर जिले के सुवासरा तहसील के रूनिजा सुवासरा सडक मार्ग पर 3 किमी सडक के अधूरे निर्माण कार्य की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी आ रही है। सड़क डामरीकरण के लिए ठेकेदार को सडक मार्ग तोडे लगभग 6 से 8 माह हो चुके है लेकिन आज तक सडक निर्माण नही हुआ। आए दिन यहां बसें कीचड़ में फंस जाती हैं जिन्ओहें कभी कभी जेसेबी की मदद से निकालना पड़ता है। दोपहिया वाहनचालकों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क  ठेकेदार के काम बंद करने से अब राहगीर मुश्किल में है। इस ओर न ही विधायक का ध्यान है और न ही सडक निर्माण विभाग के अधिकारियों का। </p> <br /><p> </p>

Buy Now on CodeCanyon